नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने होली का त्यौहार परिजनों के साथ मनाने के लिए कुल 540 ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं. जिसमें सबसे ज्यादा ट्रेनें दिल्ली ( उत्तर रेलवे) की ओर से 93, दूसरे नंबर पर मुंबई ( मध्य रेलवे) की ओर से 88 और तीसरे नंबर पर हाजीपुर (पूर्व मध्य रेलवे) की ओर से 79 ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं. पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा ट्रेन सेवाएं चलाई गयी हैं.और स्टेशनों पर ज्यादा भीड़-भार को रोकने के लिए भी खास इंतजाम किये है.दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना, बरौनी-सूरत आदि जैसे रेलवे मार्गों स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सम्बलपुर तक किया गया था. इस गाड़ी के हटिया, राउरकेला, झारसुगुडा, रंगाली एवं सम्बलपुर स्टेशनों के समय में परिवर्तन किया गया है. शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी के ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा. इसके अलावा टनकपुर-हटिया के बीच नई ट्रेन चलाई जा रही है.यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं.



