झारखण्ड : सूर्या हांसदा, जो पहले भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं, के एनकाउंटर के खिलाफ भाजपा ने सदन में सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है। बाबूलाल मरांडी ने दिशोम गुरु का उदाहरण देते हुए सूर्या हांसदा को संसदीय कार्य मंत्री और झामुमो द्वारा उन्हें अपराधी कहना पूरी तरह अनुचित बताया है।बाबूलाल मरांडी कहते हैं ”लोग जिन्हें दिशोम गुरु कहते हैं, वह कई गंभीर आपराधिक मामलों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रहे। इसी तरह सूर्या हांसदा पर भी अनेक मामलों में आरोप लगे, लेकिन अधिकांश में वे बरी हुए। न्यायालय में अब तक सूर्या हांसदा किसी भी आपराधिक मामले में दोषी सिद्ध नहीं हुए। इसलिए, संसदीय कार्य मंत्री और झामुमो द्वारा उन्हें अपराधी कहना पूरी तरह अनुचित है। किसी व्यक्ति को अपराधी घोषित करने का अधिकार केवल न्यायालय के पास है, जनप्रतिनिधियों के पास नहीं।”