घाटशिला उपचुनाव: 11 से अपराह्न 3 बजे तक होगा नामांकन,नामांकन सम्बंधी अधिसूचना जारी

0
east singhbum dc

पूर्वी सिंघभूम: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। पारदर्शी प्रक्रिया के तहत 300 मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त सहित ईवीएम,बीयू, सीयू, वीवीपैट आवंटित किए गए। अगला रेंडमाइजेशन 30 अक्टूबर को होगा।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री दिलीप कुमार राठौड़ को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।उक्त निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत मोबाईल नं०- 9296042930 पर दिया जा सकता है।मिलने का स्थान- कमरा संख्या 03, डायरेक्टर बंग्ला(डीबी) मऊभंडार, घाटशिला है. पूर्वी सिंघभूम डीसी ने कहा है कि पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर आवश्यक सेवा प्रदाताओं के साथ बैठक कर घाटशिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से संबंधित सूची 14 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्रत्येक वोट मूल्यवान है, कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे, यही प्रयास है।उप निर्वाचन हेतु आज नामांकन सम्बंधी अधिसूचना जारी की गई। प्रेस वार्ता में डीसी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया।डीसी ने कहा अभ्यर्थी एसडीओ कार्यालय, घाटशिला से नामांकन पत्र का क्रय कर सकते हैं। नामांकन की अवधि पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here