राँची : जमीन विवाद को लेकर राजधानी में लगातार हो रही हत्याओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस ने दो महिला समेत 82 भू-माफियाओं की पहचान कर ली है .इन भू-माफियाओं को शहरी व ग्रामीण मिलाकर चिन्हित किया गया है । इनमें सबसे ज्यादा भू-माफिया पुंदाग ओपी,टाटीसिलवे थाना क्षेत्र, कांके थाना क्षेत्र, खरसीदाग थाना क्षेत्र, तुपुदाना ओपी क्षेत्र और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पांच पांच को चिन्हित किया गया है।इन सभी भू-माफियाओं के खिलाफ विभिन्न थानों में 217 प्राथमिकी दर्ज हैं।इनमें आर्म्स एक्ट, फर्जीवाड़ा, रंगदारी, मारपीट जैसे गंभीर मामले भी हैं। राजधानी में पहली बार इन भू-माफियाओं के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने सभी थाने-ओपी को इनके खिलाफ दर्ज मुकदमें की सूचि बनाते हुए तीन कैटेगरी में बांटने का निर्देश जारी किया है। जिन अवैध कारोबारियों पर 5 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज हैं उन्हें ए श्रेणी में,जिन पर तीन मामले दर्ज हैं, उन्हें बी और जिन पर तीन से कम प्राथमिकी हैं, उन्हें सी श्रेणी में रखा गया है।संबंधित थानों की तरफ से लिस्ट तैयार होते ही इनपर सीसीए लगाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कमेटी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। सूचना है कि इसका प्रथम ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।

+ There are no comments
Add yours