वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पश्चिम बंगाल झारखण्ड बॉर्डर पर लाखो के कैश बरामत किये ,साथ ही 2 को गिरफ्तार भी

0

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. खासकर बॉर्डर इलाके में पुलिस वाहन जांच को लेकर सख्ती बरत रही है.इसी क्रम में अंतरराज्यीय सीमा स्थित धनबाद के मैथन चेकपोस्ट पर एक वाहन से पुलिस ने 34 लाख 74 हजार 9 सौ रुपये कैश जब्त किया है.और कार में बैठे 2 को गिरफ्तार भी किया है .जिला प्रशासन द्वारा वाहन जांच अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी दौरान सफेद रंग की कार बॉर्डर से गुजर रही थी. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से कैश बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों कार सवार और कार को अपने कब्जे में रखा हुआ है . और पैसा को में रख लिया है वाहन चेकिंग के दौरान बजाज कंपनी के आयरन के डब्बे से कैश मिला है.वे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से झारखंड के धनबाद होते हजारीबाग जा रहे थे.फ़िलहाल अभी दोनों से पूछ- ताछ चल रही है . पुलिस जल्द ही नतीजे इसका खुलासा क्र लेगी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here