मंत्री सुदिव्य कुमार के अथक प्रयास से गिरिडीह में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति

0
Sudivya Sonu

रांची : झारखंड सरकार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए गिरिडीह में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय (राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज) निर्माण के लिए 244 करोड़ 73 लाख 21 हजार 500 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.झारखंड सरकार की कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है. गिरिडीह विधायक सह नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार के अथक प्रयास से गिरिडीह में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण हेतु उक्त राशि की स्वीकृति मिली है. मंत्री ने गिरिडीह के विद्यार्थियों को बड़ा सौगात दिया है. जानकारी के मुताबिक इस महाविद्यालय का निर्माण सदर प्रखंड अंतर्गत जरीडीह मौजा में किया जायेगा. इसके लिए 35 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि अभियंत्रण महाविद्यालय के स्थापना एवं निर्माण हेतु निःशुल्क अंतर्विभागीय हस्तांतरित की गयी है. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गिरिडीह सरकारी क्षेत्र में संचालित किया जायेगा.अब इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण से गिरिडीह जिले के विद्यार्थी यहीं पर रहकर तकनीकी उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे. इस योजना से आसपास के इलाकों में रोजगार का अवसर भी सृजित होगा.

मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा ”अबुआ सरकार में वादे होते हैं पूरे।झारखण्ड के युवाओं को समर्पित, गिरिडीह में बनेगा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज। कॉलेज निर्माण को कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है।युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।आपकी दूरदर्शी सोच और नेतृत्व में झारखण्ड शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here