टीएमसी नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लुक का उड़ाया मजाक, ओहदे से बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की हो रही मांग, भाजपा सांसद पहुंचीं पुलिस स्टेशन

0

दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अपमानजनक बयान देने वाला एक वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी नेता को मंत्री के ओहदे से बर्खास्त करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी राष्ट्रपति पर अपमानजनक बयान देने के लिए टीएमसी नेता अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं.भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा अखिल गिरि ने द्रौपदी मुर्मू जी को सिर्फ 11 नवंबर को ही नहीं बल्कि इससे पहले 27 अक्टूबर को भी उन्होंने मुर्मू जी का अपमान किया था और अभी तक ममता बनर्जी जो खुद एक महिला हैं फिर भी उन्होंने इस पर कोई बयान नहीं दिया है.अगर ये यूपी में होता तो ममता बनर्जी और उनके नेता कैंडल मार्च करते। ममता बनर्जी को इस पर बोलना चाहिए और उन्हें तुरंत अखिल गिरि को बर्खास्त करना चाहिए.वहीं TMC नेता अखिल गिरी के बयान पर प. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि उसको(अखिल गिरि) मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए और SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरे प्रदेश में पुलिस ने FIR दर्ज़ की है, यहां FIR दर्ज़ नहीं हुई है.

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गिरि के बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा ममता बनर्जी सरकार के मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरि ने देश के राष्ट्रपति के ऊपर जिस तरीके से अभद्र टिप्पणी की है, वह देश और जनजातीय समुदाय का अपमान है।। आश्चर्य की बात ये है कि पश्चिम बंगाल की सरकार, जहां स्वंय एक महिला मुख्यमंत्री है। और उसके मंत्रिमंडल के सदस्य खुलेआम देश के महिला जनजाति राष्ट्रपति के ऊपर इस प्रकार का अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।इस मामले में ममता बनर्जी को स्वयं स्पष्टीकरण देना चाहिए।क्योंकि टीएमसी के मंत्री ने इस तरह का गलत बयान दिया है।यह बयान उन्होंने किसके कहने पर दिया है,यह बयान देश को अपमान करने वाला है।टीएमसी नेता के बयानों से स्पष्ट होता है कि यह टीएमसी के चरित्र में है।पश्चिम बंगाल की सरकार, देश के आदिवासियों और पश्चिम बंगाल के आदिवासियों का भी शोषण करती रही है।मैं इसकी घोर निंदा करता हूं, क्योंकि ये बयान अशांति फैलाने वाले हैं।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार के मंत्री अखिल गिरी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया.वीडियो वायरल होने के बाद कोलकाता समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर गिरी को मंत्री के ओहदे से बर्खास्त करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.

बता दें कि राज्य के सुधार गृह मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता गिरि को शुक्रवार देर शाम नंदीग्राम के एक गांव में एक रैली में यह कहते सुना गया, ’’ मैं अच्छा नहीं दिखता हूं, लेकिन हम किसी को उसके रूप से नहीं आंकते हैं. हम राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?”शनिवार को गिरि ने बयान के लिए माफी मांगी है. गिरी ने कहा, ‘‘ मेरा मकसद माननीय राष्ट्रपति का अनादर करने से नहीं था. मैं सिर्फ उन बयानों का जवाब दे रहा था जो भाजपा नेताओं ने मुझ पर हमला करते हुए दिए हैं. हर दिन अपनी शक्ल की वजह से मैं मौखिक हमले का शिकार होता हूं. अगर किसी को लगता है कि मैंने राष्ट्रपति का अनादर किया है, तो मैं इस बयान के लिए माफी मांगता हूं. मुल्क के राष्ट्रपति का मैं बहुत सम्मान करता हूं.’’

HOME YOUTUBE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here