भाजपा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा ”सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में नाबालिग बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। एक मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाए जाने की घटना अति निंदनीय है।@jharkhandpolice आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा, सहायता तथा न्याय दिलाने में हरसंभव मदद करें।” जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सोरेन ने सिमडेगा पुलिस और डीसी को टैग करते हुए लिखा ”@dc_Simdega .@Simdega_Police यह बिल्कुल बर्दास्त के काबिल नहीं है।आरोपियों की पहचान कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर आगे कठोरतम कार्रवाई करें।साथ ही बच्ची एवं उनके पूरे परिवार की सुरक्षा एवं अन्य सभी सरकारी सहयता उपलब्ध कराते हुए सूचना दें।”
सिमडेगा पुलिस ने भी बिना कोई देरी किए सीएम सोरेन के आदेश का पालन करते हुए सूचित किया ”महोदय @HemantSorenJMM @yourBabulal @JharkhandCMO नाबालिक पीड़िता के विरुद्ध घटना के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर कोलेबिरा थाना में तत्काल कांड संख्या 65/25 दिनांक 20.7.25 दर्ज करते हुए कांड के आरोपी को नाबालिक होने के कारण आरोपी को निरुद्ध कर तुरंत बाल सुधार गृह भेज दिया गया.कांड संख्या 65/25 दर्ज करने के साथ ही तुरंत पीडिता की मेडिकल जांच कराते हुए नियमानुसार CWC के समक्ष बयान दर्ज करा दिया गया है| कांड के सम्बन्ध में अग्रतर अनुसन्धान जारी है| पीड़िता एवं उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की गयी है|”