गिरिडीह में 24 योजनाओ का उद्घाटन एवं 126 योजनाओं का शिलान्यास तथा धनबाद में 100 योजनाओं का उद्घाटन एवं 60 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। कुल ₹465.14 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। गिरिडीह के 8.03 लाख लाभुकों को ₹445.80 करोड़ की एवं धनबाद के 5.03 लाख लाभुकों को ₹193.36 करोड़ की परिसंपत्ति से आच्छादित किया गया। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा गिरिडीह की 4 लाख महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिला है। अब 18 से 20 वर्ष की बेटियों को भी योजना का लाभ मिलेगा। अपनी बेटियों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए ₹15 लाख तक का बैंक द्वारा ऋण लेकर उच्च शिक्षा प्रदान करें.आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका, रसोईया, सहायक पुलिसकर्मियों, राज्य के कर्मचारियों को कुछ ना कुछ लाभ देने का प्रयास किया गया है। कई ऐसे कार्य हमलोगों ने किया है, जो देश में पहली बार किया गया है। आज झारखण्ड के कार्य को देखकर दूसरे राज्य अनुकरण कर रहें हैं.