झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आज चेन्नई में इलाज के दौरान निधन हो गया.इससे पहले चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में जगरनाथ महतो के फेफड़े के प्रत्यारोपण की सर्जरी हुई थी।जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. सीएम ने कहा अपूरणीय क्षति!हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया।परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया”झारखंड के शिक्षा मंत्री माननीय जगरनाथ महतो जी के निधन की दुखद सूचना पाकर स्तब्ध हूं। आज हम सबों ने एक आंदोलनकारी , जुझारू , कर्मठ और जनप्रिय नेता को खो दिया।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”



