15 अगस्त को लेकर राजधानी में चलाई जा रही है चेकिंग अभियान, DSP ने होटल व लॉज में भी ली तलासी.

0
15 AUGUST

15 अगस्त को लेकर राजधानी रांची में चलाई जा रही है चेकिंग अभियान. SSP के निर्देश पर राजधानी रांची में कल 12 अगस्त की रात कई विभिन्न होटलों और लॉजो की तलासी ली गई साथ ही होटलो की रूम की भी तलाशी ली. और कमरे में ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्र की गयी. बाहरी लोगों जो रूम लेकर रह रहे थे उनकी भी पुलिस ने की पूछताछ.हलाकि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक चीजे बरामत नही हो पाई पर पुलिस ने 15 अगस्त को लेकर रूटिंग चेकिंग की थी.अभी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी रोड ,चोराहो ,होटलो आदि में लगातर चेकिंग चलाई जाएगी .इस अवसर पर मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. इस दिन सुगम यातायात की व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए शहरी क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक रोक रहेगी. वही शहर के अन्य मार्गों पर में छोटे वाहनों की आवाजाही पर किसी प्रकार का रोक नही रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here