चाईबासा स्थित कोल्हन विश्वविद्यालय के बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित विविध परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद श्रीमती जोबा माझी प्रमंडलीय आयुक्त, विधायक गण, जिलापरिषद अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम दौरान मंत्री दीपक बिरुवा एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों द्वारा उन्नति का पहिया योजना अंतर्गत 200 छात्र-छात्राओं को साइकिल तथा सीएसआर तहत उपलब्ध 70 ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।कोल्हन विश्वविद्यालय परिसर स्थित बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित समारोह के दौरान मंत्री, सांसद, विधायक गण के द्वारा विविध विभागों से संचालित योजना तहत अलग-अलग परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। इसके अलावा सदर चाईबासा अनुमंडल परिसर में नवनिर्मित मानकी-मुंडा न्याय पंच भवन का लोकार्पण किया गया।