सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड की ब्रिजिट कडूलना मां बांधा चंडी आजीविका सखीमंडल से जुड़ने के बाद, ऋण लेकर, मडुआ(रागी) की खेती शुरू की। इसी के साथ उन्होंने मडुआ, से बने कई उत्पाद तैयार करने शुरू किए—जैसे मडुआ लड्डू, चाणाचूर, सफेद और काले तिल के लड्डू, अचार, मंडुआ पापड़ और मधु रस। इन उत्पादों को वह जेएसएलपीएस के सहयोग से ब्रांडपलाश अंतर्गत उचित मूल्य पर पलाश मार्ट, मेला और स्थानीय बाज़ार में बेचने लगीं।धीरे-धीरे मेहनत के जरिए ब्रिजिट आज सफल महिला उद्यमी बन लखपति दीदी की सूची में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। उन्हें कई बार सरसमेला में भाग लेने का अवसर मिला है। इस वर्ष वह दिल्ली सरस मेला में दूसरी बार शामिल हो रही हैं, जहाँ उनके स्टॉल (नंबर 149) पर मडुआ से बने उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बड़ी संख्या में लोग उनके उत्पाद खरीद रहे हैं और केवल एक दिन की आमदनी ही 15 से 16 हज़ार रुपए तक पहुँच रही है। उनका लक्ष्य है कि इस बार के मेले में वह लाख रुपए से अधिक की आय करें।