रांची : प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज प्रेस वार्ता में कहा सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स 2 के मुद्दे पर 11 सितम्बर को सभी प्रखंड मुख्यालयों में भाजपा प्रदर्शन करेगी। इसके आलावा राँची के बिरसा चौक के समीप प्रशासन द्वारा बिना पुनर्वास किए ध्वस्त किए गए सैकड़ों घरों के परिवारों से आज मरांडी ने मुलाकात कर परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।मरांडी ने कहा की अगर प्रशासन ने इस अन्यायपूर्ण अतिक्रमण को तुरंत नहीं रोका, तो हम सब मिलकर मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करेंगे और वहाँ डेरा डालेंगे। जनता की लड़ाई हम सड़क से सदन तक लड़ेंगे।