झारखंड में सुबह 4.30 बजे हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.चरधरपुर डिवीजन के पास तड़के हावड़ा-मुंबई पैसेंजर ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौ*त हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह हा*दसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से गुजर रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकरा गई। सभी घायल यात्रियों को जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद, भारतीय रेलवे ने हावड़ा-तितलगढ़-कांताबंजी एक्सप्रेस, खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और एलटीटी-एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें रद्द कर दी हैं।झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “अभी हम घटनास्थल पर जा रहे हैं और मृतक के परिजनों को सांत्वना देंगे और जो भी उनको मदद है वो सरकार दे रही है और बेहतर मदद हो इसलिए हम जा रहे हैं…जाकर जो गंभीर रूप से घायल है उनको सहायता करेंगे। मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे.




