राजधानी पटना जंक्शन में प्लेटफार्म नंबर 1 से RPF की टीम ने वंंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति के सूटकेस से 50 लाख रुपये जब्त किये .आप को बता दे की युवक वंंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे और प्लेटफार्म नंबर 1 से सिद्धये जा रहे थे इसी कर्म में RPF ने युवक से पूछा सुटकेश में क्या है.युवक ने कहा पैसा है . लेकिन उसने यह नहीं बताया कि इसमें कितना पैसा है, RPF ने पूछा कितना है पर युवक ने कुछ नही बोले जिसके बाद RPF ने इसकी सूचना GRP और आयकर विभाग को दी गई. GRP और आयकर विभाग नेर जब सुटकेश खोला तो उसमे से 50 लाख रुपये मिले पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर ली है.आरोपी बजरंग ठाकुर के नाम से जाना जाता है .पूछताछ में युवक ने बताया की यह पैसा झारखंड के कोयला कारोबारी पवन ठाकुर का है। वहीं पटना में किसी व्यक्ति को देने आया था. आयकर विभाग की टीम ने पवन ठाकुर से संपर्क की और जवाब मांग रही है.और दोनों के खिलाफ कॅश दर्ज की है.