धनबाद: महाकुंभ से स्नान कर पश्चिम बंगाल लौट रही करीब 65 यात्रियों से भरी बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए.सभी घायलों का इलाज धनबाद के SNMMCH अस्पताल में भर्ती किया गया है.घायल सभी लोग पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर के रहने वाले हैं. प्रयागराज कुंभ में स्नान कर सभी घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.