आज झारखण्ड विधानसभा से राज्य की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाले तीन महत्वपूर्ण विधेयक पारित किया गया.जिसके लिए पर्यटन मंत्री सह शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखण्ड की शिक्षा यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक बताया है।
1.झारखण्ड राज्य विधविद्यालय विधेयक 2025
2. झारखण्ड व्यावसायिक शिक्षण संस्थान (शुल्क विनियमन) विधेयक 2025
3.झारखण्ड कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक 2025
मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा ये विधेयक सुनिश्चित करेंगे कि हमारे बच्चों और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और किफ़ायती शिक्षा मिले, चाहे वह विद्यालय हो, व्यावसायिक संस्थान हो या फिर कोचिंग सेंटर।यह ऐतिहासिक पहल शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाएगी, शोषण पर अंकुश लगाएगी और हर वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करेगी।
इसके अलावा आज विधानसभा से दो और विधेयक पारित हुए।
झारखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक-2025 और झारखंड प्लेटफार्म आधारित गिग श्रमिक (निबंधन और कल्याण) विधेयक-2025 को मंजूरी दी।




