झारखण्ड : कुनाल झारखंडी एक्स पर मदाद की गुहार लगाते हुए लिखते हैं ”सिमडेगा जिला के टीनगिना गांव निवासी मांगनू मजदूरी करने कर्नाटक गए हुए थे और उनका देहांत हो गया,अजरगढ़ सरकारी अस्पताल मे शव पड़ा हुवा है , शव को घर पहुंचाने के लिए 1.20 लाख मांगा जा रहा है सारा जमीन बेच के 30k हुआ है पत्नी 6 माह की गर्भवती है। सीएम Hemant Soren जी इस आदिवासी परिवार की मदद करें।” सीएम हेमंत सोरेन को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने सिमडेगा डीसी, मंत्री सत्यानन्दा भोक्ता और स्टेट माइग्रैंट कंट्रोल रूम,रांची को निर्देश जारी कर दिया ”सिमडेगा डीसी कृपया मामले की जांच कर दिवगंत मांगनू जी के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने हेतु उचित कार्रवाई कर सूचित करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हो।”