पश्चिम बंगाल: कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 15 की मौ*त, 60 घायल

0
train accident

पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से ₹2 लाख और घायलों के लिए ₹50,000 के मुआवजे की घोषणा की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोमवार को पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद करीब 15 यात्रियों की मौ*त हो गई और 60 यात्री घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की कम से कम दो बोगियां पटरी से उतर गईं।पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में घटनास्थल का दौरा करेंगी और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि रेलवे जलपाईगुड़ी रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष जय वर्मा सिन्हा ने बताया कि शुरुआती तौर पर गलती मालगाड़ी की है. कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. रेस्क्यू का काम पूरा हो चुका है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here