युगांडा के एक शख्स ने ट्विटर पर अपने साथ तीन महीने तक काम करने वाले भारतीय शख्स की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि इस लड़के ने उसे चूने के साथ खैनी खाना सिखाया है। विदेशी को चूना-खैनी का कॉम्बिनेशन पसंद भी आया है। अब इस बात को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।दरअसल 11 अप्रैल को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने युगांडा में सोलर उर्जा से चलने वाले वाटर सप्लाई सिस्टम की वर्चुअली शुरुआत की. उन्होंने इसका एक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया. इस पर ढेर सारे कमेंट आए .इन्हीं प्रतिक्रियाओं के बीच एक ट्वीट अगाबा का था, जिस पर लोगों की नजर पड़ी और वह वायरल हो गया. अगाबा (@mac_agaba) नाम के एक व्यक्ति ने भारतीय शख्स के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा ”मैंने इस भारतीय बंदे के साथ तीन महीने काम किया। उसने मुझे सफेद रंग की आटे जैसी चीज (चूना) के साथ तंबाकू खाना सिखा दिया। ये बहुत गजब था।”