हिट फिल्म ”थ्री इडियट” फिल्म का सीन आपको जरूर याद होगा जब राजू यानी शरमन जोशी के पापा को आमिर खान स्कूटी पर लेकर सीधे अस्पताल के वार्ड में पहुंच गए थे। कुछ इसा ही राजस्थान के कोटा के एमबी अस्पताल का वीडियो में देखा जा रहा है . कोटा के वकील मनोज जैन ने अपने बेटे के साथ कुछ ऐसा ही सीन क्रिएट कर दिया है. फिल्म ‘थ्री इडियट’ की तरह वकील द्वारा बच्चे को स्कूटी पर अस्पताल लेकर पहुंच ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है .वीडियो कोटा के महाराव भीमसिंह अस्पताल का है.बताया जा रहा है कि वकील अस्पताल अपने 15 वर्षीय बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचा था। बेटे के पैर में फ्रैक्चर था.अस्पताल में व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं मिली तो गुस्साए वकील ने अस्पताल की लिफ्ट में ही अपनी स्कूटर चढ़ा दिया।वकील मनोज जैन की दलील है कि स्टाफ की इजाजत लेकर ही वो स्कूटी को लेकर ऊपर ऑर्थो वार्ड तक गए थे। अस्पताल प्रशासन भी मान रहा है कि व्हील चेयर नही है। खरीद का प्रस्ताव गया था लेकिन खारिज हो गया था। अब दान में व्हील चेयर का इंतजाम किया जाएगा।