रांची: लालपुर चौक से कोकर जाने वाली सड़क को जाम मुक्त कराने के उद्देश्य से यहाँ के फुटपाथ दुकानदारों को वेजिटेबल मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा. लालपुर चौक से लेकर कोकर डिस्टलरी पुल तक इन दुकानदारों के कारण हर दिन जाम लगता है. अब इन दुकानदारों को नगर निगम की ओर से तैयार किये गये वेजिटेबल मार्केट में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस वेजिटेबल मार्केट में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, जिससे सब्जी खरीदने पहुंचने वाले लोगों को वाहन पार्क करने में सुविधा होगी. राँची वासियों को जाम से निजात देने के लिए नगर निगम द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। 15 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. बता दें कि लालपुर वेजिटेबल मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को लॉटरी के माध्यम से दुकान बांटी जाएगी.लॉटरी में जिन दुकानदारों का नाम आएगा, उन्हें पहले दुकान दी जायेगी.इन फुटपाथ दुकानदारों को दो चरण में शिफ्ट किया जाएगा। पहले चरण में 200 दुकानदार फिर बाकी के दुकानदार को दूसरे चरण में वेजिटेबल मार्केट में शिफ्ट कर दिया जाएगा।



