रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से आज (21 अप्रैल)को उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन किया गया है। जिसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। आज रांची में देशभर के कांग्रेस नेता इस उलगुलान न्याय महारैली शामिल होंगे इंडिया गठबंधन उलगुलान न्याय महारैली से झारखंड में चुनावी शंखनाद करेगा. गठबंधन में शामिल नेताओं ने महारैली में पांच लाख लोगों को शामिल होने का दावा किया है. इस महारैली को लेकर शहर में बहुत दिनों से पोस्टर बैनर लगाये गये हैं.राज्यभर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए 50 हजार से अधिक कुर्सियां लगायी गयी हैं. कार्यकर्ताओं के लिए भोजन व पीने के लिए अलग से पानी की व्यवस्था की गयी है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया की रैली की तैयारी पूरी हो गयी है. रैली को लेकर पुलिस प्रशासन 1500 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. सभा स्थल पर विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर 500 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है.इस महारैली को लेकर सुबह 10 बजे से ही नेताओ का आना शुरू हो गया है .रांची एयरपोर्ट में भी सुबह से ही काफी भीड़- भार चल रही है .रिपोर्ट्स का मानना है की पंजाब के सीएम भगवंत सिंह ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी,फारुख अब्दुल्ला ,मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवार,बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ,राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि उलगुलान न्याय महारैली अबतक की झारखंड की सबसे बड़ी रैली होने वाली है और भी अन्य नेता शामिल होंगे इस महारैली में हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के लिए मंच पर दो कुर्सियां खाली रखी गयी क्युकी जेल में बंद के कारन वो इस उलगुलान न्याय महारैली में शामिल नही हो पायेंगे



