Homeझारखण्डतिहरे हत्याकांड का पर्दाफ़ाश:अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी की हत्या करते...

तिहरे हत्याकांड का पर्दाफ़ाश:अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी की हत्या करते बच्चों ने देखा तो बच्चों को भी मार डाला, मृतिका के ससुराल वाले गिरफ्तार

Ranchi: मृतिका के पिता मोहन राम के द्वारा थाना में दिये अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया गया कि वे अपनी पुत्री ममता देवी की शादी दस वर्ष पूर्व बिजेन्द्र राम किये थे। शादी के बाद करीब एक साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। उसके बाद मोहन राम की पुत्री ममता देवी को उनके पति व परिवार वालों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया जाने लगा। इस सम्बन्ध में गाँव में पंचायती तथा थाना स्तर पर भी समझौता हुआ था, परन्तु उसके बावजूद दिनांक 03.04.23 की रात्रि वादी के दमाद एवं उनके परिजन द्वारा इनकी पुत्री ममता देवी एवं उनके पुत्र आर्यन कुमार (8 वर्ष) एवं यश राज (05 वर्ष) की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से तीनों शवों को ठाकुरगांव मानागदा जंगल में ले जाकर जला दिया गया।

उक्त कांड का उम्मेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक शालारी रोधी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बरामद महिला एवं दो बच्चों के शव की पहचान हेतु आस-पास के लोगों से दिखाकर पहचान कराने के साथ-साथ आस-पास के थानों में मृतकों का फोटो भेजकर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था, उसी क्रम में पता चला कि बासल थाना जिला रामगढ़ में एक महिला एवं दो बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। जब गठित टीम द्वारा मृत महिला के पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इन्हें शक था कि इनकी पत्नी का किसी दूसरे के साथ अवैध सम्बन्ध है तथा मेरा पहला बच्चा भी उसी का पैदा किया हुआ है। इसी शक में ये दिनांक 03.042023 को अपने परिजनों के साथ मिलकर साजिश के तहत पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या करते देख इनके बच्चे चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगे तो ये अपने परिजनों के साथ मिलकर दोनों बच्चों का भी गला दबाकर हत्या कर दिये तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से तीनों शवों को ठाकुरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत बेती बगदा जंगल में ले जाकर जला दिये तथा पश्चात् गठित टीम द्वारा बिजेन्द्र राम(पति) कमल राम (ससुर), 3 कोशिला देवी (सास) रीना देवी (गोतनी) को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, रेडमी कम्पनी का मोबाईल, चूड़ी का गुच्छा एवं चुड़ी का टुकड़ा गर्दन का माला, पायल, अधजला सुटकेश चाकू इत्यादि सामानों को बरामद किया गया। कांड में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments