युवक ने दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर की अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तारी की मांग

0

दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को लेकर आलोक रवानी नामक युवक ने अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया है जिसकी जानकारी देते हुए अल्फाज खान नामक ट्विटर यूजर ने आलोक रवानी के अविलंब गिरफतारी की मांग की है। ट्विटर पर अल्फाज खान नामक यूजर ने लिखा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जगरनाथ महतो दादा को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाला इस युवक पर न्यायसंगत कठोरतम कारवाई सुनिश्चित करें तथा अविलंब गिरफतारी की जाएं धनबाद निवासी आलोक रवानी के खिलाफ कार्यवाही करने का कृपा करें। धनबाद पुलिस अधीक्षक महोदय तथा झारखंड डीजीपी महोदय से आग्रह है की संज्ञान लेकर तत्काल धनबाद निवासी आलोक रवानी को जेल भेंजें अभ्रद टिप्पणी करने वाले को किसी भी परिस्थिति पर बर्दाशत नही करेंगें शिक्षा मंत्री जी पर ऐसा शब्द का इस्तमाल करना निदंनिय हैं।

कमेंट सेक्शन में भी लोगो ने आलोक के गिरफ्तारी की मांग की . एक ने लिखा ”पुलिस सख्त कार्यवाही करें”। तो एक दूसरे यूजर ने लिखा ”किसी भी परिस्थिति में यह लड़का को न बख्शा जाएं मुख्यमंत्री जी संज्ञान लिजिए”। तीसरे शख्स ने लिखा ”किस चीज़ का इंतजार कर रहें गिरफतारी करे जेल भेजे@HemantSorenJMMमुख्यमंत्री जी संज्ञान लिजिए तथा धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दें ऐसे त्तवो पर कारवाई हेतु”। एक और ने लिखा ”बिल्कुल ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई हों यह लोग झूठ में नफ़रत फैला रहे हैं”। एक यूजर ने लिखा ”Kal ka Baccha log hai bolte hai ..Aate jate rahte hai asse log ”

https://twitter.com/BokaroKhan/status/1644012304034570240?t=HfL-G-ppHuUpAkJtvCQFKg&s=19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here