झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीडियो में नजर आ रही महिला ने एक और वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में महिला बन्ना गुप्ता को जानने से इनकार कर रही है। महिला ने वीडियो को साजिश बताया है साथ ही पुलिस प्रशासन से पूरी सत्यता की जाँच क़ि मांग की है।महिला की तरफ से जारी किए गये इस वीडियो में महिला ने कहा, कहा पति से चैट कर रही थी, वीडियो एडिटिंग कर बन्ना गुप्ता से जोड़ा गया।मैं नौकरी करती हूं। मेरे तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेरा फोटा एडिट किया गया है। मैं मंत्री बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं हूं। फोटो, वीडियो वाइस कॉल चैट मैं अपने पति के साथ करती थी। वही सब कुछ एडिट है, इसमें बड़ी साजिश हैं। मेरा फोटो गलत इस्तेमाल किया गया है। मैं कभी बन्ना गुप्ता से मिली भी नहीं हूं। मेरे तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं। मेरे घर वालों का बुरा हाल है। मेरे घरवाले से सदमा झेल नहीं पा रहे। मैं सभी से अपील करती हूं, इन सारे वीडियो को सोशल मीडिया से हटाया जाए। महिला ने इसे लेकर रांची के हटिया डीएसपी के पास लिखित शिकायत भी की है.वायरल वीडियो की जांच को लेकर DSP को लिखा पत्र है जिसके बाद DSP ने आवेदन को जग्गनाथपुर थाने किया फॉरवर्ड कर दिया है .