रांची : राजधानी समेत पूरे झारखण्ड में भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पूर्वानुमान में बताया कि पूरे राज्य के तापमान में अगले पांच दिनों में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक विभिन्न भागों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. झारखण्ड के अलावा भी देश के कई राज्य लू की चपेट में हैं. आईएमडी ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति जारी रहेगी। बता दें कि शुक्रवार को झारखण्ड में सबसे अधिक तापमान सरायकेला का रहा जो कि 45 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं गोड्डा का 44.7 डिग्री दर्ज किया गया.झारखण्ड के लगभग सभी जिलों का तापमान 41 डिग्री के पार चल रहा है.




