आज रांची में 4th SAAF Senior Athletics Championships 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए।
देश-विदेश से आए खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में अपने खेल और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।सीएम ने सभी को इस चैंपियनशिप की शुभकामनाएं दी.झारखंड की धरती पर अंतरराष्ट्रीय खेलों की गूंज में झारखंडी कलाकार लोक-संस्कृति और पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन किया।उद्घाटन समारोह में 500 से अधिक स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन किया । उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक स्वागत गीत और नृत्य से हुआ।उद्घाटन समारोह में झारखंड की पहचान माने जाने वाले संथाली, मुंडारी, उरांव, पांका, हो, छऊ और नागपुरी नृत्य के साथ-साथ शास्त्रीय कथक और भरतनाट्यम की भी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।




