रांची : राजधानी रांची के मांडर में एक स्कूल बस पलक गई बताया जा रहा है की सेंट मारियस स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी, इसी दौरान मांडर थाना क्षेत्र के चुंद के पास तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक खेत में पलट गयी। हादसे के वक्त बस में सिर्फ 16 छात्र सवार थे. एक बच्चे को गंभीर चोट आई है. बच्चे को रिम्स बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वही 15 बच्चो को मामूली चोर आई है जिसे स्थानीय मांडर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.बस ऐसा पलटा की बस दरवाजे से दाहिनी ओर मुड़ गई थी इसलिए कोई भी बच्चा चाहकर भी बस से बाहर नहीं निकल पा रहा था।फिर मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार व स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सभी घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस और पुलिस वाहन में डालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.पुलिस का कहना है की सभी बच्चे ठीक है एक को थोड़ी चोर ज्यादा आई है वो भी ठीक हो जाएगी.उसे बेहतर इलाज दी जा रही है .सभी बच्चे खतरे से बाहर है




