Ranchi: A delegation of Gold and Silver Merchants Committee met SSP Kishor Kaushal
सोना चाँदी व्यवसायी समिति राँची का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 22/02/2023 दिन बुधवार को राँची के सीनियर एसएसपी श्री किशोर कौशल जी से मिले !एसएसपी महोदय को मांडर थाना क्षेत्र के शंकर एंड संस ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना का पर्दाफाश कर सामान बरामदगी सहित अपराधियों की गिरफ्तार कर लेन पर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें धन्यवाद देते हुए जिला प्रशासन को बधाई दिया ! घटना का उद्भेदन कर लेने के कारण सोना चांदी व्यवसायी समिति की ओर से एसएसपी महोदय को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया.प्रतिनिधिमंडल में सोना चांदी व्यवसायी समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, अरविंद कुमार, रूपेश कुमार, शशि प्रकाश सोनी, भोला सोनी, अभय कुमार, अमित कुमार, दीपू डे, अमित कुमार डब्बू, दिनेश सोनी, राजकुमार सोनी, राम लखन स्वर्णकार, शुभम कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य गण शामिल थे!
Ranchi: A delegation of Gold and Silver Merchants Committee met SSP Kishor Kaushal
इसे भी पढ़े : झारखंड: अर्धनग्न महिला के साथ अश्लील गाने पर GRP प्रभारी डांस करने का वीडियो वायरल, निलंबित



