Ranchi : राजधानी रांची में लगातार ब्राउन शुगर ,गांजा ,ड्रक्स ,दारू,आदि को लेकर पकड़ चल रही है .ऐसे ही एक घटना आज (21april )को देखने को मिला रांची सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित इरगु टोली से नशा के कारोबार करने वाले प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने सात ग्राम ब्राउन शुगर समेत कई और नशा के सामान बरामद किया . कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए यह खबर खोज निकली और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया .कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में उनके टीम पिछले कई दिनों से ब्राउन शुगर के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने पहले भी कई को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 20 से 25 ड्रक्स पैडलर को गिरफ्तार किया है .



