Homeझारखण्डपलामू में हुई गोलीबारी कांड में संलिप्त गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के...

पलामू में हुई गोलीबारी कांड में संलिप्त गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने रांची से किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने NH-98 Four Lane निर्माण कार्य कर रही शिवालया कंपनी के साइट पर हुई गोलीबारी कांड में संलिप्त गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के एक अपराधी ” जीशान शेख उर्फ रिक्की खान” को पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार गठित टीम ने छापामारी के क्रम में रांची के कांके चौक से गिरफ्तार किया है।

दिनांक 27.06.2023 को समय करीब 11:45 बजे पीपरा थाना अंतर्गत चपरवार मोड NH-98 मुख्य सड़क के निर्माणाधीन ओवरसीज के नीचे निर्माण कार्य कर रहे लेवर ठेकेदार को तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा ओवरबीज के नीचे जान मारने को नियत से गोली चलाई लेकिन गोली लेवर ठेकेदार के पैर में लग गयी । इस संबंध में पीपरा थाना अंतर्गत काड सं0-17/2023, दिनांक-29062023 धारा-385/366/367/326/307/34 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया तथा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि अंतराष्ट्रीय नम्बर के द्वारा शिवालया कन्ट्रक्सन की मालिक को फिरोती के लिए सुजीत सिन्हा के नाम से मैसेज आ रहा था जिसमे फिरौती के लिए रकम न देने पर खून खराब की बात कही गई थी। इस कांड का उदभेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छत्तरपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया के तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए गठित टीम के द्वारा सुजीत सिन्हा के गिरोह के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापामारी किया गया तथा गुप्तचर को तैनात किया गया । छापामारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कॉके चौक रोधी के रहने वाले जिशान हो उर्फ रिकी खान को पुछताछ हेतू थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान जिशान शेख ने बताया कि ये सुजित सिन्हा के गिरोह के लिए काम करते हैं। इनके द्वारा ही शिवालया कन्ट्रक्सन के मालिक को फिरौती मांगने के लिए मैसेज करने के लिए बोला गया था। इन्होंने ही गोली चलाने के लिए सुटर को पैसे भेजे थे। अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि सुजीत सिन्हा एवं अमन साहु फिरौती वसूलने के लिए अपने गिरोह के कुछ सदस्यों को विदेश में रखते हैं और फिरौती के लिए मैसेज करते हैं ताकि नम्बर का पता न चल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments