Athlete P T Usha has been elected as the President of the Indian Olympic Association (IOA)
भारत की महान धाविका पी टी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की पहली महिला अध्यक्ष चुन ली गई हैं। पी टी उषा IOA के 95 साल के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली ओलंपियन बन गईं हैं। इस अवसर पर पूर्व खेलमंत्री और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने पी टी उषा को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, ‘दिग्गज गोल्डन गर्ल को बधाई. पी टी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया. मैं अपने देश के सभी खेल नायकों को भी प्रतिष्ठित IOA का पदाधिकारी बनने पर बधाई देता हूं. राष्ट्र को उन पर गर्व है.’
Athlete P T Usha has been elected as the President of the Indian Olympic Association (IOA)
इसे भी पढ़े : FIFA World Cup: दो दिवसीय दौरे पर कतर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़



