छठ के दूसरे दिन खरना पूजा पर सीएम ने दी शुभकामनाएं,सभी के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना की

0
Chhath Puja

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर छठ के दूसरे दिन खरना पूजा पर शुभकामनाएं दी ”लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पूजा का अनुष्ठान, लोक-आस्था, आत्म-संयम, समर्पण और शुद्धता का अद्भुत प्रतीक है। यह पर्व हमें प्रकृति, जल, सूर्य, परिवार और समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की प्रेरणा देता है।छठव्रतियों की तपस्या, श्रद्धा और संकल्प पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। मैं सभी छठव्रतियों और परिवारजनों के इस अद्भुत आत्मबल को नमन करता हूँ। छठी मैया और भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूँ कि वे सभी को उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें, आपकी मनोकामना पूर्ण करें।आप सभी को खरना पूजा की अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।जय छठी मैया!जय भगवान भास्कर! ”

बता दें कि छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना या लोहंडा कहा जाता है। यह दिन छठ व्रत का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, क्योंकि इसी दिन से व्रत का निर्जला उपवास (बिना पानी और अन्न के) शुरू होता है।इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखते हैं और शाम को गुड़ और चावल की खीर, रोटी (ठेकुआ या प्रसाद) और केला आदि बनाकर भगवान सूर्य को अर्पित करते हैं।पूजा के बाद व्रती वही प्रसाद ग्रहण करते हैं और दूसरों को भी प्रसाद वितरित करते हैं।इसके बाद से अगले दिन तक व्रती निर्जला उपवास रखते हैं, जो तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन प्रातः अर्घ्य देकर पूरा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here