रांची : राष्ट्रीय रोजगार मेला के तहत रांची में आयोजित कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ ने 187 युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसमें Mecon में 38, रेलवे में 43, CGST में 2, एयरपोर्ट अथॉरिटी में 3, गृह मंत्रालय में 25, FCI में 4, डाक विभाग में 72 युवाओं की नियुक्ति सुनिश्चित हुई।संजय सेठ ने कहा यह सिर्फ सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र नहीं है बल्कि यह विकसित भारत का संकल्प पत्र है; जो इनके अनथक परिश्रम और समर्पण से पूर्ण होगा।




