मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारस एचईसी अस्पताल में इलाजरत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कुशल क्षेम जाना। उन्होंने चिकित्सकों से उनके चिकित्सा से संबंधित जानकारी ली।बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहें है,अस्वस्थ महसूस होने के बाद उन्हें पारस हॉस्पिटल ले जाया गया था वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और चेन्नई जाकर जांच कराने की सलाह दी। मंत्री जगरनाथ महतो को सांस लेने में तकलीफ, बेहतर इलाज के लिए चेन्नई शिफ्ट किया गया है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ उनके पुत्र राजू व हेल्थ टीम भी चेन्नई गई है।सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर उनसे भेंट कर उन्होंने ट्वीट किया ”फाइटर हैं हमारे टाइगर जगरनाथ दा। आप शीघ्र स्वस्थ हो, यही कामना करता हूँ।”बता दें कि बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कोरोना काल में चेन्नई में उनका लंग्स ट्रांसप्लांट हुआ था।




