झारखण्ड : राजस्व, भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री श्री दीपक बिरुआ ने विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सोमवार को काम पर लग गए हैं. भू-राजस्व और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ पदभार ग्रहण करने के उपरांत कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने अपने निर्देश में कहा राजस्व संग्रहण को लेकर कार्य की गति को बढ़ाएँ। 15 दिसंबर के बाद भू-राजस्व के संदर्भ में सभी प्रमंडलीय आयुक्त के साथ बैठक होगी। तत्पश्चात जिला स्तर में कार्यों की समीक्षा करूंगा। राजस्व संग्रहण को लेकर सरकार गंभीर है। मंत्री ने परिवहन सचिव और भू-राजस्व विभाग के सचिव को स्पष्ट निर्देश दे चुका हूं।