बिहार चुनाव:छपरा विधानसभा सीट से खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को RJD ने दिया टिकट। खेसारी लाल कई दिनों से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए मना रहे थे जिसके बाद आख़िरकर वो मान गईं और RJD ने उन्हें टिकट दे दिया । इनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी से होगा जो जमीनी कार्यकर्ता हैं। छोटी कुमारी सारण जिले में छपरा विधानसभा क्षेत्र की जिला परिषद अध्यक्ष हैं और एक मजबूत स्थानीय नेता के रूप में जानी जाती हैं.




