JPSC: झारखंड के युवाओं के लिए दिवाली का तोहफा,7 मार्च 2026 तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

0

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने शनिवार को परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। इनमें नौ विज्ञापनों के लिए पीटी, मेंस, लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की संभावित तिथि तय की गई है। नौ परीक्षाओं के 605 पदों के लिए यह प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होगी और सात मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।प्रतियोगी परीक्षाओं की बदली तिथि में अभियोजन निदेशालय उपनिदेशक के एक पद के लिए 27 नवंबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जबकि 28 नवंबर को इंटरव्यू होगा। वहीं, गव्य विकास विभाग के निदेशक के एक पद के लिए चार दिसंबर को प्रमाणपत्रों की जांच और पांच दिसंबर को इंटरव्यू होगा। इससे पहले ये परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित थीं। सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) की प्रारंभिक परीक्षा चार-पांच और सहायक लोक अभियोजक (सीधी नियुक्ति) की पीटी 10-11 अक्तूबर को होनी थी, अब इसकी संभावित तिथि 13 और 20 दिसंबर को तय की गई है। इसके अलावा क्षेत्र वन पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा जो 31 अक्तूबर से दो नवंबर और सहायक वन संरक्षक की मुख्य परीक्षा सात से 10 नवंबर तक निर्धारित थी। अब ये परीक्षाएं 22-24 जनवरी 2026 और छह से नौ फरवरी तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here