झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटर बोर्ड परीक्षा 12th बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है.इस साल 3 लाख 44 हजार परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे. इनमें साइंस के 94 .433, कॉमर्स के 25.907 और आर्ट्स के 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.छात्रों ने अपना रिजल्ट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं.इस साल शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने की वजह से रिजल्ट में गिरावट आयी है. फिर भी छात्रों ने अच्छा किया है .इस साल लडकियो नही लडको से अच्छा मार्क्स से पास हुए है .आप को बता दे की 12th रिजल्ट की आर्ट्स की टॉपर,साइंस की टॉपर,कॉमर्स की टॉपर दिनों में लडकिया ही आगे रही है .जीनत प्रवीण – गवर्नमेंट हाई स्कूल, कांके – 94%आर्ट्स की टॉपर ,स्नेहा – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची – 98.2 %साइंस की टॉपर ,प्रतिभा सहा – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची – 94.8 %कॉमर्स की टॉपर




