पलामू : पलामू में चल रहे सर्च अभियान के दौरान पलामू जिले में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी राजेंद्र भुइयां के बारे में उसे आधार पर हार्डकोर नक्सली राजेंद्र भुइयां गिरफ्तार किया हैं।राजेंद्र भुइयां पर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. राजेंद्र भुइयां को आज (27APRIL ) की सुबह गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तारी के दौरान नक्सली कमांडर के पास से चार हथियार भी बरामद हुआ है .पलामू के हुसैनाबाद इलाके से राजेंद्र भुइयां गिरफ्तार किया गया है .दस लाख रुपये के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव का बेहद करीबी राजेंद्र भुइयां है .राजेंद्र भुइयां लोकसभा चुनाव के मद्देनगर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस टीम कई माह से इसकी खोज कर रही थी.




