सिमडेगा : अब शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा नौनिहालों को शिशु रोग से संबंधित बीमारियों के लिए बेहतर उपचार मिल सकेगा क्योंकि सदर अस्पताल सिमडेगा में शिशु वार्ड की शुरुआत की गई है.इस वार्ड में नौनिहालों के उपचार के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस पहल की जानकारी दी, जिससे बच्चों को शिशु रोग से संबंधित बीमारियों के लिए बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स पर लिखा ”किसी भी सुसभ्य व विकसित समाज के लिए स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताएं अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। स्वस्थ समाज अपने विकास की अनन्त सम्भावनाओं को आगे बढ़ा सकता है। यदि समाज स्वस्थ है, तो वह अपने आप को सशक्त बनाने की आधारशिला स्वयं खड़ी कर लेगा। आज झारखंड स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन कर स्वयं को आगे बढ़ा रहा है। उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए अच्छे स्वास्थ्य केन्द्र/अस्पताल और उनमें संसाधन भी आवश्यक होते हैं। अबुआ सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के एक बड़े अभियान को आगे बढ़ा रही है। नौनिहालों को शुरूआत में अच्छी और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त होगी तो हमारा भविष्य स्वस्थ और मजबूत रहेगी। साथ ही, हमारा झारखंड खुशहाली तथा प्रगती के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहेगा।”