हजारीबाग : थैलेसीमिया/हीमोफिलिया डे केयर सेंटर का डीसी ने किया उद्घाटन, चौपारण भगहर रोड का जल्द होगा जीर्णोधार

0

हजारीबाग: बुधवार को चौपारण प्रखंड के सीमावर्ती सुदूर भगहर पंचायत अंतर्गत परसातरी गांव में जनता दरबार लगा ।ज़िला प्रशासन के आला अधिकारियों ने सुदूरवर्ती पंचायत में पहुंच कर लोगो की समस्याओं को सुना, समाधान का दिया भरोसा।विभिन्न स्टॉल के माध्यम से सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी एवं आवेदन स्वीकार किया गया।समेकित विकास केंद्र, परसातरी में लोगों के बीच परिसंपतियों का वितरण, उद्घाटन, शिलान्यास सहित लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। डीसी नैन्सी सहाय ने कहा चौपारण भगहर रोड का जल्द जीर्णोधार होगा।

बुधवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्थित थैलेसीमिया/हीमोफिलिया डे केयर सेंटर का उद्घाटन हजारीबाग की डीसी नैन्सी सहाय ने किया. डीसी ने दीप जलाकर केंद्र का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि यह डे केयर सेंटर हजारीबाग जिले के थैलेसीमिया/हीमोफिलिया से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए वरदान साबित हो सकता है. पहले इस बीमारी से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए रांची या अन्य जगहों पर जाना पड़ता था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में की गई सकारात्मक पहल के फलस्वरूप डे केयर सेंटर की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले थैलेसीमिया/हीमोफिलिया के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह ने यहां डे केयर सेंटर की स्थापना में डीसी के योगदान की सराहना की. उन्होंने इसे थैलेसीमिया/हीमोफिलिया के मरीजों के समुचित इलाज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया।विनोद कुमार, अधीक्षक, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग ने डे केयर सेंटर में संबंधित बीमारियों के मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की बात कही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here