पूर्वी सिंहभूम: 6 और 7 अक्टूबर 2025 को आयोजित जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित प्रतिष्ठित जर्मन-इंडिया समिट (G2C-2025) में पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित मुसाबनी से निकली एक होनहार और प्रतिभाशाली बेटी मालोती हेम्ब्रम ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई ”जर्मनी में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली घाटशिला की बेटी मलोटी हेम्ब्रम को बहुत-बहुत बधाई और जोहार। आपका भविष्य उज्जवल हो यही कामना करता हूं।झारखण्ड समेत देश की बेटियां किसी से कम नहीं…#GirlPower”




