पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का आज 8 अगस्त को नि*र्धन हो गया. 2000 से 2011 तक वो लगातार 11 साल पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे।लगातार कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे . 80 साल की उम्र में उन्होंने कोलकाता में अपने आवास पर आखिरी सांस ली। बताया जा रहा ही की सुबह नास्ता करने तक ठीक थे उसके बाद उन्होंने अपना शरीर त्या*ग दिया.उनको सास की बीमारी थी.और घर में रह कर ही उनका इलाज चल रहा था . उनके परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी और एक बेटी है.अचानक मौ*त की खबर से पुरे कोलकाता में शौक की लहर है. मौ*त की खबर के बाद उनके परिजन और राजनीतिक लोग एकत्रित होने शुरू हो गए।