अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मुर्सल नबीजादा (Mursal Nabizada) की ह’त्या

0

रविवार को 32 वर्ष की अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मुर्सल नबीजादा (Mursal Nabizada) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। न्यूयॉर्क में एक प्रेस ब्रीफिंग में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की सहयोगी प्रवक्ता स्टेफनी ट्रेमब्ले ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जब सांसद मुर्सल काबुल में अपने घर पर थीं, तभी रात को उनकी और उनके बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई।जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को अफगानिस्तान की पूर्व सांसद की हत्या की जांच की मांग की है।काबुल पुलिस के अनुसार, मुर्सल नबीजादा (Mursal Nabizada) काबुल में अपने घर पर थीं, तभी रात के समय अज्ञात अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान नबीजादा के भाई के भी घायल होने की भी बात की जा रही है। मुर्सल नबीजादा (Mursal Nabizada) अमेरिका समर्थित सरकार में सांसद थीं। मालूम हो कि तालिबान ने काफी संघर्ष करने के बाद अगस्त 2021 में गनी सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था। तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद भी अफगानिस्तान में ही रह रहीं थी ।

इसे भी पढ़े : बॉडीगार्ड के साथ अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मुर्सल नबीजादा की ह’त्या

YOUTUBE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here