विराट और धोनी (Dhoni) की बेटियों को गाली देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

0

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मालीवाल ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) और साक्षी सिंह की बेटी जीवा सिंह धोनी पर की जा रही अभद्र टिप्पणियों के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। स्पेशल सेल ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और उसकी जांच शुरू कर दी है।दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजकर उन अकाउंट्स की डिटेल मांगी है, जिन्होंने ये अभद्र कमेंट्स किए।डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने प्राथमिकी की एक प्रति साझा की और कहा कि दोषियों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली और एमएस धोनी (Dhoni) की बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में एफआईआर दर्ज की है. बहुत जल्द सभी दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.’

इसे भी पढ़े : मैदान पर वापसी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लग सकते हैं 9 महीने

YOUTUBE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here