प्रख्यात मानवशास्त्री, शिक्षाविद डॉ करमा उरांव का निधन हो गया. वह मेदांता अस्पताल में इलाज़रत थे. हमेशा आदिवासी हित की बात करनेवाले डॉ करमा सरना धर्मकोड, 32 के खातियान आधारित स्थानीय नीति के प्रबल समर्थक थे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी मृत्यु से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. सीएम ने ट्वीट किया “महान शिक्षाविद तथा आदिवासी उत्थान के प्रति हमेशा सजग रहने और चिंतन करने वाले डॉ करमा उरांव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। डॉ करमा उरांव जी से कई विषयों पर मार्गदर्शन मिलता था। उनके निधन से आज मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है।परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”



