अनंत अंबानी की शादी को लेकर मुंबई बांद्रा में 5 स्टार होटलो का किराया हुआ दोगुना, 12 से 15 जुलाई तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी.

0
anant ambani

जैसा की पता है मुकेश अंबानी फैमिली में एक शादी चल रही है। मुकेश अंबानी छोटे बेटे अनंत अंबानी और शादी राधिका मर्चेंट की शादी 12 14 जुलाई तक मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वल्र्ड कंवेंशन सेंटर में होने वाली है। जिसका फंक्शन कई दिनों पहले से ही शुरू हो चुकी है। दुनियाभर से कई दिग्गज लोग, बॉलीवुड सितारे और राजनीति के बड़े नाम इस शादी में शामिल होने वाले हैं। शादी के लिए कई लोग मुंबई आ रहे बड़े नामों की वजह से होटल इंडस्ट्री की चांदी हो गई है। इस शादी के वजह से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के सभी 5 स्टार होटल पूरी तरह से भर चुके हैं. इनका किराया भी एक रात के लिए पहले की तुलना में दोगुना हो गया है। इस शादी के कारन मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.पुलिस के अनुसार, जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर की ओर जाने वाले कई सड़कें 12 से 15 जुलाई तक दोपहर एक बजे से आधी रात तक के लिए बंद रहेंगी. वही होटलों की वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है कि 10 से 14 जुलाई तक बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के सभी 5 स्टार होटलकोई रूम उपलब्ध नहीं है. इनमें ट्राईडेंट बीकेसी और सोफिटेल बीकेसी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here